ACF Full Form in Hindi | ACF क्या है पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
4.3/5 - (12 votes)

हैलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे ACF Full Form In Hindi और ACF क्या है, ACF Full Form और ACF Ka Full Form के बारे मे और भी सारी जानकारिया शेयर करूंगा, पूरी जानकारी हासिल करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पड़ें और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगती है और आपको इससे Help मिलती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ACF Full Form in Hindi | एसीएफ़ क्या है

ACF Full Form: एसीएफ़ वन संभागों के प्रशासन में एक महत्वपूर्ण अधिकारी है। एसीएफ़ एक राजपत्रित अधिकारी है और वह प्रशासक डोमेन में एसडीएम और पुलिस विभाग में DSP/ASP के समकक्ष है। एसीएफ़वन अधिकारी हैं जो संभागीय वन बलों से संबंधित हैं,

या तो उस रैंक पर सीधे प्रवेश करते हैं या राज्य लोक सेवा आयोगों या संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा पहली बार भर्ती किए गए वन रेंज अधिकारी ग्रेड से पदोन्नत होते हैं और सीधे इस रैंक को प्राप्त करते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। प्राकृतिक संसाधनों के संपूर्ण संरक्षण और सहभागी सतत प्रबंधन के माध्यम से देश की पारिस्थितिक स्थिरता। यह राज्य में भारतीय वन सेवा के लिए फीडर सेवा भी है।

ACF Full Form In Hindi
ACF Full Form in Hindi | ACF का फुल फॉर्म हिंदी में

Salary (वेतन) = सहायक वन संरक्षक वेतन 6 वीं CPC रिपोर्ट के अनुसार, पद के लिए पूर्व-संशोधित वेतनमान 5,400 के ग्रेड के साथ 15,600 – 39,100 है। अब 7वें वेतन (Salary) आयोग के बाद एसीएफ़: (Assistant Conservator Forest) सहायक वन संरक्षक का संशोधित प्रवेश वेतन 56,100

ACF Full Form in Hindi | ACF क्या है पूरी जानकारी

Eligibility For ACF Exam? | ACF Exam के लिए योग्यता

दोस्तों ACF Exam के लिए आपको कुछ Qualifications का होना जरूरी है जैसे –

  • जो भी व्यक्ति Exam के लिए Apply कर रहा है उसका किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी (University) से Graduate Level पर पास होना जरूरी है।
  • Candidate का ACF Exam के लिए आपकी Age (आयु) काम से काम 21 साल और ज्यादा 40 साल कि होनी चाहिए, इतनी आयु (Age) इस Exam के लिए राखी गई है।
  • Applicant (आवेदक) का भारत का नागरिक होना जरूरी है।

Documents Required For ACF Exam? | ACF Exam के लिए दस्तावेज कौन से होने चाहिए?

ACF Exam के लिए Candidate के पास ये Documents का होना जरूरी है जैसे कि –

  • Candidate के पास आधार कार्ड (Adhaar Card) होना जरूरी है।
  • Candidate के पास पहचान पत्र (Identity Card) तथा निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate) होना जरूरी है।
  • Candidate के पास Bachelor’s Degree (स्नातक डिग्री) के Documents होने चाहिए।
  • Candidate का मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो का होना जरूरी है।
  • अगर Candidate आरक्षित जाती है तो आरक्षण प्रमाण पत्र (Reservation Certificate) होना जरूरी है।

ACF Exam के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ACF Exam के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है, जो इस तरह –

  • सबसे पहले Candidate अपने राज्य की Official ऑफिशल वेबसाइट पर जाइए।
  • फिर आप इसके बाद New Registration पर क्लिक करें,
  • आपके सामने एक Registration Form (पंजीकरण फॉर्म) खुलेगा
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को भरना है जैसे कि आपका नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, नागरिकता, आधार संख्या, शैक्षिक जानकारी आदि दर्ज करें।
  • इसके बाद जो इससे जुड़े Documents है उनको आप अपलोड करें।
  • एक बार आप अच्छे से फॉर्म में भारी जानकारी पढ़ले कुछ गलत तो नहीं लिख गया अगर नहीं तो फिर आप Submit पर क्लिक करें।
  • आखिर मे आपको Registration Fees को भरना है जिसे आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड कि मदद से कर सकते है,
  • पूरी प्रोसेस होने के बाद आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म और रजिस्ट्रेशन फीस कि रिसिप्ट डाउनलोड कर ले और इसका प्रिंट भी निकाल ले इससे कभी आपको इसकी जरूरत पड़ें तो ये आपके पास रहे।
ACF Full Form in Hindi | ACF क्या है पूरी जानकारी (2022)

एसीएफ़ के अन्य Full Form:

  • Assistant Conservator Forest (ACF) भारत में वन प्रभागों के प्रशासन में एक अधिकारी है। 
  • Advanced Custom Fields (ACF) एक WordPress Pluggin है जो आपको सरल और तार्किक तरीके से जटिल सामग्री को संपादित करने में मदद करता है। यदि आप वर्डप्रेस से परिचित हैं, लेकिन एसीएफ़ के साथ अधिक अनुभव नहीं है, तो आप सोच रहे होंगे कि सभी उपद्रव के बारे में क्या है।
  • Administration for Children & Families (ACF) स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग का एक प्रभाग है। एसीएफ़ परिवारों, बच्चों, व्यक्तियों और समुदायों की आर्थिक और सामाजिक भलाई को बढ़ावा देता है। एसीएफ़ कार्यक्रमों का उद्देश्य है: परिवारों और व्यक्तियों को उनकी आर्थिक स्वतंत्रता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए।

Conclusion

इस पोस्ट मे आपने जाना की ACF Full Form In Hindi के बारे और आपने जाना कि एसीएफ़ Exam के बारे मे और साथ हि Exam कि Eligiblity क्या है इन सभी के बारे मे, मुझे उम्मीद है कि अब आपको ACF Full Form के बारे मे सारी जानकारी मिल गई होगी।

हमारी वेबसाईट Gyaanly.com मे आते रहे और नई नई पोस्ट पढ़ते रहे और हमारे दोस्त भी बने रहे, हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो कर सकते है। Facebook, InstagramTwitter अगर आपको कुछ पूछना है तो कमेन्ट या मैसेज करके पूछ सकते है। अगर आपको यह इनफार्मेशन अच्छी लागी हो तो Please इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले इससे मुझे बहुत खुशी होगी।

यह भी पड़ें –

FAQ’s (Frqeuntly Asked Questions)

Q. What is ACF in Forest Department?

Ans. दोस्तों यह एक सहायक वन संरक्षक (ACF) एक कुशल अधिकारी होता है जो वन प्रभाग में महत्वपूर्ण प्रशासनिक कामों को पूरा करके प्राकृतिक वनों को संरक्षित करने का काम करता है।

Q. What is ACF Full Form?

Ans. Assistant Conservator of Forests (सहायक वन संरक्षक) यह भारत के वन प्रभागों के प्रशासन में एक अधिकारी है।

Q. What is ACF Full Form Medical?

Ans. Aberrant Crypt Foci ( एबरैंट क्रिप्ट फ़ॉसी)

Q. सहायक वन संरक्षक क्या है?

Ans. सहायक वन संरक्षक वन संभागों के प्रशासन में एक महत्वपूर्ण अधिकारी है। सहायक वन संरक्षक एक राजपत्रित अधिकारी है और वह प्रशासक डोमेन में एसडीएम और पुलिस विभाग में DSP/ASP के समकक्ष है।

Q. वन विभाग में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है?

Ans. दोस्तों वन विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी Head of Forest Forces (HoFF) होता है। और आपको बात दूँ की ये सिर्फ राज्य लेवल के लिए होता ही होता है, जिसका मतलब ये होता है की ये हर राज्य के लिए अलग अलग होते हैं। 

Q. वन विभाग के कितने पद होते हैं?

Ans. दोस्तों इसमे 4 पद होते है जो इस तरह है –
सहायक वन संरक्षक ( Assistant Conservator of Forests )
ब्लॉक वन अधिकारी ( Block Forest Officer )
वन परिक्षेत्र अधिकारी ( forest range officer )
मंडल वन अधिकारी ( Divisional Forest Officer )

Hello Everyone, मेरा नाम Anwaar Aslam हैं और मैं Gyaanly का Owner और Writer हूँ, मैं एक Full Time ब्लॉगर हूं। मुझे नई इनफार्मेशन जानना और शेयर करना पसंद है और मैं यहां Full Forms, Educational इनफार्मेशन शेयर करता हूँ। 😁❤

Leave a Comment