हैलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे Gmail Ke Sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Karen (जानिए Gmail के सभी Mail एक साथ Delete कैसे करें) और क्या है मोबाईल से Gmail के Mail Delete कर सकते है? पूरी जानकारी हासिल करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पड़ें और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगती है और आपको इससे Help मिलती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Gmail Ke Sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Karen
दोस्तों Gmail ये ऐसा नाम है जिसे आज के टाइम पर हर कोई जनता है और इस्तेमाल करता है, ये Google के तरफ से आने वाली Mail की फ्री सर्विस है जिसका नाम Gmail है यहा पर आप फ्री मे किसी को मेल भेज सकते है और हासिल कर सकते है, इसके लिए आपको पहले एक मेल ID बनाना है जो की एकदम फ्री मे आप बना सकते है, दोस्तों Gmail 1 April, 2004 को लॉन्च हुआ था आज इसके करोड़ों उसेर्स है।

Gmail का इस्तेमाल आप ऑनलाइन किसी Website या App पर Gmail के API के जरिए Login कर सकते है और Account भी बना सकते है, और जो Google की बाकी Services है उनका इस्तेमाल करने के लिए आपको Gmail की जरूरत पड़ेगी।
दोस्तों अब जानते है की अगर आपके मेल बहुत सारे हो गए है और आप उन्हे Delete करना चाहते है, लेकिन वो बहुत ज्यादा है तो उन्हे एक साथ कैसे Delete करें।
लेकिन यहाँ से सभी Mail एक साथ Delete करना थोड़ा मुश्किल हैं, क्योंकिं मोबाइल में सभी मेल एक साथ डिलीट करने का ऑप्शन नहीं मिलता हैं। लेकिन हम यहाँ आपको एक ऐसा तरीका बताएँगे जिससे आप अपने मोबाइल में भी सभी मेल को एक साथ 1 क्लीक में डिलीट कर पाओगे। तो चलिए Gmail के सभी Mail एक साथ Delete करने का तरीका जान लेते हैं।
जानिए Gmail के सभी Mail एक साथ Delete कैसे करें Computer से
दोस्तों सबसे पहले आपको लॉगिन करना होगा जिस Mail Id का मेल आप डिलीट करना चाहते है उस मेल को आप Chrome पर लॉगिन करें फिर जीमेल पर जाए और नीचे फोटो पर जैसे मैंने किया है वैसे आप भी करें लेकिन ध्यान रहे की सिर्फ 50 मेल ही एक बार मे डिलीट कर सकते है।

जब आप मेल सिलेक्ट करें ले तो फिर आप Delete के बटन पर क्लिक करके उसे डिलीट कर दें, जैसे की मैंने आपको बताया है की आप सिर्फ 50 मेल ही डिलीट कर सकते है एक बार मे, मान लीजिए आप 100 मेल डिलीट करना चाहते है तो आपको ये दो बार मे करना होगा।
मुझे उम्मीद है अब आप Computer से मेल आराम से डिलीट कर पाएंगे, अब कई दोस्तों के मन मे आया होगा की ये काम क्या हम मोबाईल से कर सकते है? जो मैं बात दूँ जी हाँ कर सकते है, अब हम जानते है यही काम मोबाईल मे किस तरह होगा।
मोबाईल से Gmail के सभी Mail एक साथ Delete कैसे करें?
दोस्तों अब आपको मोबाईल से मेल डिलीट करना है तो उसके लिए आपको परेशान नहीं होना है, आपके मोबाईल पे Gmail App पहले से ही इंस्टॉल होगा आपको उसे ओपन करना है फिर नीचे मैंने फोटो मे बताया है बस उसकी तरह आपको भी करना है जैसे आपने ऊपर देखा की Computer से मेल कैसे डिलीट करते है,
बस उसी तरह यहा पर भी करना है, सबसे पहले किसी भी मेल पर Tap करें रहे फिर वो Select हो जाएगा अब आप या तो Select All कर सकते है या फिर एक एक करके Select कर सकते है, और फिर आपको ऊपर Delete बटन दिख रहा होगा उसपे क्लिक करके Delete कर सकते है, बस इसी तरह आपको मेल डिलीट करना है।
दोस्तों मान लीजिए आपके बस Gmail App नहीं है और आप Browser से लॉगिन करना चाहते है तो आप ये भी कर सकते है आपको बस इस लिंक पे क्लिक करना है, आप सीधे Gmail Login पेज पर पहुच जाएंगे फिर आपको लॉगिन करके ठीक उसी तरह करना है जैसे आपने कंप्युटर वाले Method पे किया था। दोस्तों नीचे मैंने थोड़ा और डीटेल मे बताया है आप उसे जरूर देखे शायद ये Method आपको पता न हो।

- दोस्तों आपको सबसे पहले मोबाईल में Chrome ओपन करके Gmail Login Page पर जाना होगा और फिर अपना Username, और Password को डालना है और Login करना है।
- अब आपको Chrome Browser पर Right Side पर ऊपर 3 Dots दिख रहे होंगे उसमे आप क्लिक कर लीजिए फिर आपको नीचे एक ऑप्शन दिखेगा Desktop Site का उसे आप On कर लीजिए।

- Desktop Site On करने के बाद आपको Left Side ऊपर एक Menu Button दिख रहा होगा, उसपर क्लिक करना है।

- Menu में जाने के बाद आपको निचे Desktop का ऑप्शन दिख रहा होगा उसमे क्लिक कर लीजिए तो Gmail Desktop Version मे ओपन हो जाएगा।

- इसके बाद एक Pop-up आएगा तो आपको Take me to latest Gmail पर क्लिक करना है।

- ये हो जाने बाद आप देखेंगे की Gmail अब एकदम कंप्युटर मे जैसे ओपन होता है वैसे ही मोबाईल पर ओपन हो गया है, बस अब आप जो भी मेल को डिलीट करना चाहते है उसे सलेक्ट करेंगे और डिलीट कर देंगे।

- दोस्तों आपको ऊपर Select all Mails करके एक ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर लीजिए और मेल को डिलीट कर लिजीए ध्यान रहे की एक बार में सिर्फ 50 मेल हि डिलीट होंगे।
Sent Mail को Delete कैसे करें
तो दोस्तों अब बात करते है How to delete all sent mail from gmail के बारे में, की कैसे Gmail के Sent Mail को Delete किया जाए,
आपको इसके लिए तो Sent Box पे जाना है, इसके बाद सभी Mail को सलेक्ट कर लेना है और Delete के ऑप्शन पर Click करना है और डिलीट करना है। बस इतना Easy होता है Gmail के Sent Mail को डिलीट करना।
यह भी पड़े –
- ACF Full Form in Hindi
- AICTE Full Form in Hind
- SDO Full Form Hindi
- WTO Ka Full Form
- RNA Full Form In Hindi
- IMDB Full Form in Hindi
- JNU Full Form In Hindi
- DSC Full Form In Hindi
- B ed Full Form in Hindi
- TBC Full Form In Hindi
- UNO Full Form in Hindi
- MRI Full Form in Hindi
- B Tech Ka Full Form
- MBA Chai Wala Success Story
- ADB Full Form In Hindi
- AAI Full Form In Hindi
- POTA Full Form in Hindi
- TADA Full Form
- UAPA Full Form in Hindi
- ADCA Full Form in Hindi
- B Com Ka Full Form
Conclusion
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की अब जान गए होंगे की Gmail Ke Sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Karen, और क्या हम Gmail Ke Mail Ek Sath Delete Kar Sakte Hai, और ये कैसे काम करता और इन सभी के बारे मे, मुझे उम्मीद है की आपको अब Gmail Ke Sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Karen के बारे मे सारी जानकारी मिल गई होगी।
हमारी वेबसाईट Gyaanly.com मे आते रहे और नई नई पोस्ट पढ़ते रहे और हमारे दोस्त भी बने रहे, हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो कर सकते है। Facebook, Instagram, Twitter अगर आपको कुछ पूछना है तो कमेन्ट या मैसेज करके पूछ सकते है। अगर आपको यह इनफार्मेशन अच्छी लागी हो तो Please इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले इससे मुझे बहुत खुशी होगी।
FAQs (Frequently Asked Questions)
Q. क्या Gmail के सभी मेल को डेल्टे किया जा सकता है?
Ans. जी हाँ दोस्तों ऐसा किया जा सकता है, आपको अपने अकाउंट मे जाना है और Mails के लेफ्ट साइड पे आपको सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा आप जीतने मेल डिलीट करना चाहते है, उतने सिलेक्ट करके डिलीट कर सकते है, मैंने अपने पोस्ट मे अच्छे से इसके बारे मे बताया है, आप जरूर चेक करें।
Q. एक बार मे कितने मेल डिलीट कर सकते है?
Ans. दोस्तों आप सिर्फ 50 मेल को सेलेक्ट करके डिलीट कर सकते है।