हैलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे OTP Full Form In Hindi और OTP क्या है, OTP Full Form in English, ओटीपी मतलब क्या होता है, ओटीपी का फुल फॉर्म क्या है, otp full form kya hai, और इसके बारे मे और भी सारी जानकारिया पूरी जानकारी हासिल करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पड़ें।
OTP Full Form In Hindi | OTP क्या है
Category | Definition | Hindi Meaning |
Service | One Time Password | एक बार इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड |

दोस्तों OTP Full Form In Hindi = “One Time Password” जिसे हिन्दी मे “एक बार इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड” कहते है। दोस्तों OTP एक Secrect कोड होता है जो कि आप और हम आज कल के लाइफ स्टाइल मे रोज हि इस्तेमाल कर रहे है जैसे कि GooglePay, PhonePay, UPI जैसे Apps से, जब हम किसी को पैसे भेजते है तब पैसे भेजने से पहले हमार पास OTP आता है जो कि उस लेन देन कि सुरक्षा के लिए होता है,
जब आप उस OTP पिन को डालते है तब हि वो प्रोसेस आगे बढ़ती है इसी तरह OTP (OTP Full Form In Hindi) का इस्तेमाल किया जाता है । दोस्तों आपको ज्यादातर लोगों ने ये कहा होगा कि काभी भी अपने OTP को किसी के साथ शेयर नहीं करना वो इस लिए क्यूकि इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
OTP आपके सुरक्षा कि दूसरी परत कि तरह होती है जैसे अगर आपने पासवर्ड डाला तो फिर आपके पास एक OTP आएगा सुनिश्चित करने के लिए, ( ये 4 अंक का भी हो सकता है या फिर 6 अंक का भी ) और दोस्तों इसका इस्तेमाल आप सिर्फ एक हि बार कर सकते है और इसमे कुछ टाइम भी फिक्स होता है अगर आपसे चूक होगाई और टाइम निकाल गया तो आप फिरसे दूसरा OTP जेनरैट कर सकते है।
ठीक इसी तरह आजकल 2FA (Two-factor authentication) नाम कि एक चीज होती है या यू कहे कि सेटिंग होती है, जिसे आप लोग इस्तेमाल करते है अगर नहीं करते है तो प्लीज इसे इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए, किसी App पर लॉगिन करने के लिए जैसे कि Facebook, Instagram, WhatsApp जैसे Apps पर, इस सेटिंग को ऑन करने के बाद जब आप अपने Account पर लॉगिन करते है,
तब उस वक्त आपके फोन नंबर पर या फिर ईमेल पर लॉगिन OTP आता है जिसे इस्तेमाल करके आप लॉगिन करते है, ये बहुत हि अच्छा Feature है आपकी Security का, अगर आप अभी तक 2FA का इस्तेमाल नहीं करते है तो आपको करना चाहिए क्यूकि इससे आपका Account महफूज रहेगा।
OTP कितने प्रकार के होते है

दोस्तों आमतौर पर लोग सिर्फ एक हि Type के OTP के बारे में जानते है जो SMS OTP है लेकिन यह तीन तरह के होते है जैसे कि –
SMS OTP = इसे आप जानते हि होंगे क्यूकि SMS OTP सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला OTP है, आमतौर पर आपने देखा होगा कि कोई सोशल मीडिया साइट हो या फिर कोई और वेबसाइट हो वो SMS OTP का हि इस्तेमाल करते है क्योंकि SMS के जरिए से आपको OTP आसानी से मिल जाता है और आपका टाइम बचता है।
Voice Calling = दोस्तों Voice Calling के जरिए आपके पास एक कॉल आता है जिसमे आपको OTP बताया जाता है ये SMS OTP से अलग होता है आपने ये Fearure WhatsApp, GoDaddy जैसे Platform मे देखा होगा ज्यादातर आपको ये ऑप्शन हर जगह हि मिल जाता है।
Email = दोस्तों तीसरा तरीका है Email के जरिए OTP हासिल करना इसमें OTP आपके Email पर भेज दिया जाता है जिसे आप अपने दिए हुए मेल पर जाके हासिल कर सकते है।
OTP कैसे काम करता है

OTP एक तकनीकी प्रोसेस है जिसके जरिए से SMS के रूप एक पासवर्ड आता है जो सिर्फ एक बार हि इस्तेमाल मे लिया जा सकता है, और User को Website / App तक पहुंचने के लिए जो नंबर रजिस्टर करा हुआ होता है उस नंबर पे OTP भेजा जाता है, इस प्रोसेस को 2FA (Two-Factor Authentication) के रूप में भी जाना जाता है, इसी प्रोसेस का इस्तेमाल करके बढ़ी-बढ़ी कॉम्पनिया, वेबसाईट और बैंक इसी प्रोसेस को इस्तेमाल मे लेके User कि पहचान करती है जिससे कि User के साथ कोई धोका धड़ी न हो इस लिए OTP का इस्तेमाल किया जाता है।
दोस्तों आपको पता हि होगा कि आजकल कितनी Online चोरिया होनी लागि है ऐसे मे हम सबको इन चीजों का ख्याल रखना चाहिए कि 2FA (Two-Factor Authentication) का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हमारे साथ Online Froud न हो, क्यूकि हर दिन न जाने कितने करोड़ों लोगों के साथ Online Froud होता है सिर्फ OTP को बता देने से या फिर 2FA का इस्तेमाल न करने से कई लोगों कि मेहनत कि कमाई तक कुछ सेकंड मे गायब हो जाती है।
दोस्तों आपको बता दूँ कि किसी भी User को किसी वेबसाईट पर जाने के लिए OTP का इस्तेमाल करके वो अपनी सुरक्षा मे सुधार कर सकते है, OTP User कि Digital पहचान कि Security के लिए सुरक्षा कि एक और परत बना देती है।
दोस्तों आपने देखा होगा कि जब आप किसी वेबसाईट पर अपना अकाउंट बनाते है उसमे अपनी सारी डिटेल्स डालते है जैसे कि नाम, पता आदि उसके बाद आपसे 2FA (Two-Factor Athentication) को ऑन करने को बोला जाता है, इसे ऑन करने से जब आप अगली बार लॉगिन करेंगे तो आपको एक OTP भेजा जाएगा उस नंबर या ईमेल पर जो आपने डिटेल्स मे दिया होगा, इस OTP को आप लॉगिन पासवर्ड समझ सकते है और जैसा कि मैंने आपको बताया कि OTP सिर्फ कुछ हि सेकंड के लिय ये मान्य होता है।
दोस्तों आईये समझते है कि ये Backend मे काम कैसे करता है –
- सबसे पहले User अपना नाम और पासवर्ड डालता है लॉगिन करने के लिए।
- फिर इसके बाद एक Request Backend मे भेजी जाती है।
- ये होने के बाद User ने जो डिटेल्स डाली है जैसे कि नाम और पासवर्ड इसको चेक या स्कैन किया जाता है।
- डिटेल्स Confirm होने क बाद User के पास OTP भेज दिया जात है।
- OTP मिलने के बाद User उस OTP का इस्तेमाल कर्क लॉगिन कर लेता है।
- तो दोस्तों इस तरह ये प्रोसेस Backend मे काम करती है उम्मीद है कि आपको अब समझ मे आ गया होगा।
Conclusion
इस पोस्ट मे आपने जाना की OTP क्या है, OTP Full Form In Hindi, इसका मतलब क्या है, और ये कैसे काम करता और OTP कितने प्रकार के होते है, इन सभी के बारे मे, मुझे उम्मीद है की आपको अब OTP Full Form In Hindi के बारे मे सारी जानकारी मिल गई होगी।
हमारी वेबसाईट Gyaanly.com मे आते रहे और नई नई पोस्ट पढ़ते रहे और हमारे दोस्त भी बने रहे, हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो कर सकते है। Facebook, Instagram, Twitter अगर आपको कुछ पूछना है तो कमेन्ट या मैसेज करके पूछ सकते है। अगर आपको यह इनफार्मेशन अच्छी लागी हो तो Please इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले इससे मुझे बहुत खुशी होगी।
यह भी पड़ें –
- ACF Full Form in Hindi
- AICTE Full Form in Hind
- SDO Full Form Hindi
- WTO Ka Full Form
- RNA Full Form In Hindi
- IMDB Full Form in Hindi
- JNU Full Form In Hindi
- DSC Full Form In Hindi
- B ed Full Form in Hindi
- TBC Full Form In Hindi
- UNO Full Form in Hindi
- MRI Full Form in Hindi
- B Tech Ka Full Form
- MBA Chai Wala Success Story
- ADB Full Form In Hindi
- AAI Full Form In Hindi
- POTA Full Form in Hindi
- TADA Full Form
- UAPA Full Form in Hindi
- ADCA Full Form in Hindi
- B Com Ka Full Form
FAQ’s (Frequently Asked Questions)
Q. OTP को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans. दोस्तों OTP (OTP Full Form In Hindi ) का फूल फॉर्म “One Time Password” जिसे हिन्दी मे कहते है “एक बार इस्तेमाल किये जाने वाला पासवर्ड”।
Q. मेरे फोन का ओटीपी नंबर क्या है?
Ans. OTP एक तकनीकी प्रोसेस है जिसके जरिए से SMS के रूप एक पासवर्ड आता है जो सिर्फ एक बार हि इस्तेमाल मे लिया जा सकता है, और User को Website / App तक पहुंचने के लिए जो नंबर रजिस्टर करा हुआ होता है उस नंबर पे OTP भेजा जाता है,
Q. ओटीपी नहीं आ रहा है तो क्या करें?
Ans. दोस्तों आपको पहले लॉगिन डिटेल्स डालनी है फिर लॉगिन करना है आपके नंबर या ईमेल पर OTP भेजा जाएगा अगर आपको उस वक्त OTP नहीं आया तो आप Resend OTP पर क्लिक करके फिरसे OTP मँगा सकते है काभी काभी Server प्रॉब्लेम या Network प्रॉब्लेम कि वजह से OTP आप तक नहीं पहुच पाता है।