Redmi 10 लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जे साथ 2022

  • Post category:Technology
  • Post author:
  • Post last modified:August 1, 2022
  • Reading time:2 mins read
Rate this post

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो ग्लोबली लॉन्च Redmi 10 2022 में 6.5 इंच की फुल HD+ Dot डिस्प्ले दी गई है जो कि 90Hz तक एडेप्टिव रिफ्रेश को सपोर्ट करती है।

Redmi ने Redmi 10A Sport को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया। अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Xiaomi देश में एक और Redmi- ब्रांडेड स्मार्टफोन तो ला सकता है। एक लोकप्रिय टिपस्टर ने Xiaomi India साइट पर लिस्टेड Redmi 10 2022 फोन को देखा। लिस्टिंग इस फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशंस को जाहिर नहीं करता है। चीनी टेक दिग्गज ने इस फोन को इस साल के शुरू में फरवरी में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया था। Redmi 10 2022 एक किफायती स्मार्टफोन है जो MediaTek Helio G88 SoC पर काम करता है।

Redmi 10 2022
Image Credit – Redmi

Redmi 10: Display

Redmi 10 2022 में 6.5 इंच की फुल HD+ Dot डिस्प्ले दी गई है जो कि 90Hz तक एडेप्टिव रिफ्रेश को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्शन दिया गया है।

Camera

कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं Redmi 10 2022 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि सेंट्रल पंच होल में सेट है। ये दोनों ही कैमरा 30fps पर फुल एचडी वीडियो को सपोर्ट करते हैं।

Battery

बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 9W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Performance

प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 के साथ Mali-G52 GPU दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है।

Connectivity

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 2.4GHz + 5GHz ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ v5.1 वायरलेस कनेक्टिविटी, ड्यूल स्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

Storage

यह एक बजट स्मार्टफोन है जो 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन ऑप्शन में है।

यह भी पड़ें –

MBA Chai Wala Success Story

Anwaar Aslam

Hello Everyone, मेरा नाम Anwaar Aslam हैं और मैं Gyaanly का Owner और Writer हूँ, मैं एक Full Time ब्लॉगर हूं। मुझे नई इनफार्मेशन जानना और शेयर करना पसंद है और मैं यहां Education, Technology से रिलेटेड जानकारी शेयर करता हूँ। 😁❤

Leave a Reply