TBC क्या है पूरी जानकारी | TBC Full Form In Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
4.9/5 - (125 votes)

हैलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे TBC Full Form In Hindi और TBC क्या है और TBC का मतलब क्या होता है इन सभी के बारे मे और साथ हि और भी कुछ जनकारिया। तो चलिए जानते है इसके बारे मे,

दोस्तों आपने जरूर TBC के बार मे सुना होगा, लेकिन हो सकता है कई लोगों को ये नहीं पता हो की ये होता क्या है, आज हम इसी के बारे मे बात करेंगे और जनेगे TBC के बारे मे और दोस्तों अगर आपको हमारी ये Post अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर Share करें और इसे पूरा पड़ें।

TBC Full Form In Hindi | TBC क्या है

TBC Full Form = “ To Be Confirmed ” होता है, जिसका हिन्दी मे मतलब “ पुष्टि करना ” होता है लेकिन दोस्तों अलग अलग जगह मे इसका मतलब भी मुखतलिफ़ हो सकता है। 

TBC Full Form In Hindi | TBC क्या पूरी जानकारी
TBC Full Form In Hindi | TBC क्या है पूरी जानकारी

TBC Full Form In Cricket

दोस्तों क्रिकेट मे भी टीबीसी का फुल फॉर्म  “To Be Confirmed” (पुष्टि होना या पुष्टि करना) होता है। और इसका मतलब “To Be Choosen” भी होता है। दोस्तों इसका इस्तेमाल क्रिकेट ईवेंट प्लानिंग में भी किया जाता है। 

दोस्तों जैसा की मैंने बताया की इस शब्द का मतलब विभिन्न पक्षों मे अलग अलग हो सकता है। और इसको आसान सबदों मैं बताऊँ तो मान लीजिए अगर कोई कंपनी स्मार्ट फोन लॉन्च करने वाली है लेकिन उसकी लॉन्च डेट को नहीं बताया गया और तब प्रमोशन करते वक़्त टीबीसी ( To Be Confirmed ) का उपयोग करते है। इसी तरह, अगर किसी खेल के आयोजन में खराब मौसम के कारण देरी हो रही हो तब organizer टीबीसी शब्द का उपयोग करते हैं। 

TBC Full Form In Medical

Tbc Full Form In Medical = Tuberculosis होता है, जिसको क्षय रोग कहते है यह (टीबी या टीबीसी) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु से होने वाली बीमारी को कहा जाता है।

TBC Full Form In Chemistry

इसका केमिस्ट्री मे मतलब होता हैं, “थर्मल बैरियर कोटिंग” (Thermal Barrier Coating)।

यह भी पड़े –

Conclusion (निष्कर्ष)

इस पोस्ट मे आपने जाना की TBC Full Form In Hindi और TBC क्या है, टीबीसी का क्या मतलब होता है, यह कहा इस्तेमाल होता है, इन सभी के बारे मे, मुजे उम्मीद है की आपको अब TBC के बारे मे सारी जानकारी मिल गई होगी।

हमारी वेबसाईट Gyaanly.com मे आते रहे और नई नई पोस्ट पढ़ते रहे और हमारे दोस्त भी बने रहे हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो कर सकते है। Facebook, InstagramTwitter

FAQ’s (Frequently Asked Questions)

Q. What is TBD cricket?

Ans. टीबीडी का मतलब  = निर्णय लिया जाना। टीबीसी या टीबीडी का उपयोग स्थल, तिथि, समय या टीमों के लिए किया जा सकता है। यदि शेड्यूल की घोषणा के समय या वर्तमान तिथि में इनमें से कोई एक अज्ञात है, तो वेबसाइटें क्रिकेट मैच/सीरीज़ के लिए टीबीडी या टीबीसी का उपयोग करती हैं।

Q. What Is The Full Form Of TBC In Diseases?

Ans. टीबीसी का फुल फॉर्म ट्यूबरकुलोसिस होता है।

Q. What Is The Full Form Of TBC In Medical?

Ans. ट्यूबरकुलोसिस (Tuberculosis)

Q. TBC क्या है?

Ans. दोस्तों क्रिकेट मे भी टीबीसी का फुल फॉर्म  “To Be Confirmed” (पुष्टि होना या पुष्टि करना) होता है। और इसका मतलब “To Be Choosen” भी होता है। दोस्तों इसका इस्तेमाल क्रिकेट ईवेंट प्लानिंग में भी किया जाता है। 

Hello Everyone, मेरा नाम Anwaar Aslam हैं और मैं Gyaanly का Owner और Writer हूँ, मैं एक Full Time ब्लॉगर हूं। मुझे नई इनफार्मेशन जानना और शेयर करना पसंद है और मैं यहां Full Forms, Educational इनफार्मेशन शेयर करता हूँ। 😁❤

Leave a Comment